केकड़ी, 27 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार नगर परिषद केकड़ी ने बकाया नगरीय विकास की वसूली के तहत 6 लाख 73 हजार 960 रुपए की राशि वसूल की है। आयुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि जिन करदाताओं ने पूर्व में नोटिस जारी करने पर भी नगरीय विकास कर जमा नहीं कराया गया, उनको अंतिम मांग पत्र जारी किया जाकर 72 घंटे में समस्त बकाया राशि जमा कराने का समय दिया गया तथा नियत समय पर राशि जमा नहीं कराए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सम्पत्ति सीज करने की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।

ब्याज व शास्ति में दी जा रही है छूट आयुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर की अधिसूचना दिनांक 10.01.2025 के अनुसार दिनांक 31.03.2025 तक बकाया नगरीय विकास कर जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ति में शत प्रतिशत छूट दी जा रही है एवं वित्तीय वर्ष 2011-12 से पूर्व के बकाया नगरीय विकास कर पर भी 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऐसी स्थिति में करदाता समय पर अपना बकाया नगरीय विकास कर जमा करावें अन्यथा नगर परिषद द्वारा बकाया करदाताओं के विरूद्ध सम्पत्ति सीज की कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए करदाता स्वयं जिम्मेदार होंगे। वसूली के दौरान आयुक्त मनोज कुमार मीणा, सहायक लेखाधिकारी भागचन्द बैरवा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय शर्मा, कनिष्ठ अभियंता घासी लाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आशीष खेराल सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
