केकड़ी, 03 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय अस्पताल सावर की मोर्चरी में रखे लावारिस शव की पहचान नहीं होने पर सावर थाना पुलिस ने सावर नगर पालिका के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि गत 01 मई को मालियों का नयागांव में रहने वाले ग्रामीणों को मेहरू रोड स्थित खेतों में जाते समय कुएं से दुर्गंध आती महसूस हुई। ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो पानी में 40—45 वर्षीय युवक का शव तैरता दिखाई दिया।
मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़ कुएं में शव मिलने का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा कर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया। इसके लिए पुलिस ने आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी।
सुरक्षित रखवाया डीएनए सैम्पल पुलिस ने शुक्रवार को पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि के बाद शव को नगर पालिका सावर के कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया। जिस पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने शव का विधिविधान पूर्वक अंतिम संस्कार करवा दिया। थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया भविष्य में प्राप्त किसी भी प्रकार के दावों का निस्तारण करने के लिए शव का डीएनए सुरक्षित रखवाया गया है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
कुएं से आ रही थी दुर्गंध, अंदर झांककर देखा तो फटी रह गई आंखें