केकड़ी, 31 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ केकड़ी के तत्वावधान में जैन संस्कृति का 8 दिवसीय महान पर्व पर्युषण पर्व शनिवार से आरम्भ हो गया। सब्जी मंडी स्थित चन्द्रप्रभु मन्दिर में विविध आयोजन हुए। चन्द्रप्रभु मंदिर में सुबह स्नात्र पूजा का आयोजन किया गया जिसमें श्रावक-श्राविकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
सजाई भव्य आंगी दोपहर में चन्द्रप्रभु मन्दिर में बड़ी पूजा पढ़ाई गई। इस दौरान भजन गायकों ने विविध रागों में पूजा एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान देव प्रतिमाओं की भव्य आंगी रचना की गई। सायंकाल महिला व पुरुष वर्ग का प्रतिक्रमण एवं रात्रिकालीन पौषध का आयोजन किया गया। प्रथम दिन अधिकांश जैन धर्मावलम्बियों ने उपवास रखा।