Tuesday, October 14, 2025
Homeचिकित्सानिःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने...

निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की 375 मरीजों की जांच, ऑपरेशन के लिए 151 का चयन

केकड़ी, 05 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): होटल लक्ष्मी पैलेस व दी वाइब्रेंट एकेडमी स्कूल केकड़ी एवं गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के सहयोग से रविवार को कोटा रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व ऑपरेशन शिविर लगाया गया। यह शिविर स्मृतिशेष रामकन्या देवी मेवाड़ा धर्मपत्नी जगदीश स्वरूप मेवाड़ा की पुण्य स्मृति में मेवाड़ा परिवार द्वारा आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेश कुमार गर्ग (ट्रस्टी, गोमाबाई नेत्रालय, मुंबई), समारोह अध्यक्ष एमजेएफ लायन रामकिशोर गर्ग (प्रांतपाल, लायंस क्लब्स इंटरनेशनल प्रांत 3233E2) एवं विशिष्ट अतिथि अनिल बी गोयल (बोर्ड मेंबर, गोमाबाई नेत्रालय, नीमच) सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुरूआत में आयोजकों ने अति​थियों का माल्यार्पण, दुपट्टा व ​स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया।

केकड़ी: उद्घाटन समारोह को संबोधित करते महेश गर्ग व रामकिशोर गर्ग।

केकड़ी में जल्द शुरू होगा विजन सेंटर: मुख्य अतिथि ट्रस्टी महेश गर्ग ने अपने संबोधन में ‘आंख है तो जहान, बाकी सब बेजान है’ पर जोर देते हुए कहा कि गोमाबाई नेत्रालय का संकल्प है कि सभी को आंखों की बेहतर रोशनी मिले ताकि वे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें। उन्होंने केकड़ी में शीघ्र ही गोमाबाई नेत्रालय द्वारा ‘विजन सेंटर’ प्रारंभ करने की घोषणा भी की। अध्यक्षता कर रहे लायन रामकिशोर गर्ग ने अपने प्रांत के स्लोगन ‘आओ खुशियां बांटे’ को साकार करने की बात कही। शिविर प्रभारी लायन दिनेश गर्ग ने स्वागत उद्बोधन में ट्रस्टी महेश गर्ग से विजन सेंटर द्वारा निरंतर सेवाएं देने की मांग की। विशिष्ट अतिथि अनिल बी गोयल ने गोमाबाई नेत्रालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के बाद अपनाई जाने वाली सा​व​धानियों के बारे में बताया।

भीलवाड़ा में होंगे ऑपरेशन: शिविर संयोजक लायन दिनेश स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि गोमाबाई नेत्रालय के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 375 मरीजों की जांच की गई एवं 75 रोगियों को नंबर के चश्मे दिए गए। इस दौरान 151 ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन कर उन्हें मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण) के लिए भीलवाड़ा ले जाया गया। शिविर में गोमाबाई नेत्रालय के डॉ. हर्षित बंसल, मुकेश मेहता, घनश्याम पांडे, दीपक पाल, आकाश शाक्य, राज, अरुण मालवीय, सोनू प्रजापति, गणपत रिजवान, तुषार, तरुण विजय, धनराज, अशोक शर्मा सहित अन्य ने सेवाएं दी। शिविर समन्वयक लायन सतीश मालू ने बताया कि भीलवाड़ा में भर्ती मरीजों के लिए भोजन, चाय, बिस्किट, हरी पट्टी व चश्मे सहित लाने-ले जाने की निशुल्क व्यवस्था गोमाबाई नेत्रालय द्वारा की गई है।

केकड़ी: नेत्र रोगी की जांच करते चिकित्सक।

ये बने सहयोगी: नेत्र चिकित्सा के साथ ही वेलनेश कोच रोमिता पारीक ने 75 रोगियों को हेल्थ केयर परामर्श दिया एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सौरभ ने 65 रोगियों का आधुनिक मशीनों से थेरेपी उपचार किया। शिविर में मेवाड़ा परिवार के सदस्यों एवं लायंस क्लब व बढ़ते कदम संस्थान के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया। इस दौरान रामरतन मेवाड़ा, रामेश्वर मेवाड़ा, रामराय मेवाड़ा, सत्यनारायण मेवाड़ा ,आनंद स्वरूप मेवाड़ा, कैलाश स्वरूप मेवाड़ा, हितेश मेवाड़ा, डॉ. महावीर  कलवार, निलेश मेवाड़ा, रामावतार मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, नरेंद्र मेवाड़ा, अशोक मेवाड़ा, जितेंद्र मेवाड़ा, मुकेश मेवाड़ा, दिनेश मूलचंदानी, राकेश शर्मा, सत्यनारायण साहू आदि ने सहयोग किया।

केकड़ी: शिविर के उद्घाटन समारोह में उपस्थित मेहमान एवं रोगी।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर डॉ. संजय जगरवाल, रवि टांक, तिलोक मेवाड़ा, बाबूलाल मेवाड़ा, राजू सेठी, वीरेंद्र सेठी, सुरेश मेवाड़ा, अरिहंत बज, धर्मेंद्र चौधरी, धनराज चौधरी, महेश बोयत, नरेंद्र हरवानी, लायंस क्लब केकड़ी से कैलाश गर्ग, विकास माहेश्वरी, राजेंद्र सोनी, जगदीश फतेहपुरिया, संजय जैन, आसाराम जांगिड़, शैलेंद्र वाधवानी, पुनीत गर्ग, अनिल दत्त शर्मा, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, सतीश रांटा, बढ़ते कदम संस्थान से आनंद सोमानी, दिनेश वैष्णव, अमित गर्ग, सुशील कर्णावट, घनश्याम वैष्णव, पंकज होतचंदानी, शिशुपाल सुवालका, दुर्गेश मेवाड़ा, किशन सुवालका, मनोज कुमावत, नवल दाधीच सहित कई जने उपस्थित रहे। संचालन संतोष विजय ने किया।

RELATED ARTICLES