Thursday, May 1, 2025
Homeविविधदुल्हनियां को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हे राजा, छोटे गांव में हुई...

दुल्हनियां को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हे राजा, छोटे गांव में हुई शादी बनी चर्चा का विषय, दूल्हा बोला-शादी को यादगार बनाने की थी इच्छा

केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सावर तहसील के बाजटा गांव में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जब दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए हेलीपैड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन को लोगों को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। केकड़ी तहसील के मेवदाकलां गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को लेने के लिए 30 किलोमीटर दूर ससुराल बाजटा गांव हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गया। मेवदाकलां से हेलीकॉप्टर ने करीब 2:30 के लगभग उड़ान भरी और 20 मिनट में बाजटा गांव पहुंचा।

हेलीकॉप्टर देखने उमड़े ग्रामीण दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर ससुराल बाजटा पहुंचा तो देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। लोग इसे देखने के लिए उत्सुक दिखे। यह अनोखी शादी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई। वहीं शादी वाले परिवार और दूल्हा—दुल्हन के लिए एक यादगार पल बन गया। जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे। मेवदाकलां निवासी दूल्हे आकाश गुर्जर के पिता दलराज गुर्जर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। वहीं दुल्हन अनीता गुर्जर के पिता खेती-बाड़ी करते हैं। आकाश गुर्जर व अनीता गुर्जर दोनों ग्रेजुएट है।

यादगार बनी शादी दूल्हे आकाश गुर्जर ने बताया कि यह पल उसके जीवन का सबसे यादगार पल है। उसका मानना था कि वह शादी में कुछ ऐसा खास करें‌। जिससे कि हमेशा के लिए यादगार बन जाएं। इसीलिए उसने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाने की योजना बनाई, ताकि शादी हमेशा के लिए खास बन सके। दूल्हा आकाश गुर्जर अपनी 65 वर्षीय दादी सायरी देवी को भी हेलीकाप्टर में साथ लेकर गया। इसके अलावा दूल्हे के पिता दलराज गुर्जर, चाचा जयशंकर गुर्जर व दोस्त विकास गुर्जर भी हेलीकाप्टर में सवार थे।

पुलिस प्रशासन रहा तैनात दुल्हे आकाश गुर्जर के गांव मेवदाकलां व ससुराल बाजटा में हेलीपैड बनाए गए। जहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवान तैनात किए गए। इसी के साथ दमकल वाहन व चिकित्सा विभाग की टीम भी तैनात रही। दूल्हे के चाचा धनराज गुजराल ने बताया कि शादी को लेकर पिछले एक महीने से तैयारी की जा रही थी। हेलीकॉप्टर की इजाजत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, दमकल विभाग व पुलिस प्रशासन से स्वीकृति ली गई। इसके बाद मेवदाकलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बाजटा गांव में हेलीपैड बनाया गया।

RELATED ARTICLES