केकड़ी, 15 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बघेरा मार्ग पर देवलिया खुर्द के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर अस्पताल पहुंची सिटी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवलिया खुर्द निवासी प्रहलाद उर्फ बंटी गुर्जर (23) पुत्र गोपाल गुर्जर शुक्रवार को दोपहर बाद बाइक पर केकड़ी से अपने गांव जा रहा था।

कार चालक ने पहुंचाया अस्पताल देवलिया खुर्द के समीप टोडारायसिंह की तरफ से आ रहे कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक ने गंभीर रूप से घायल प्रहलाद को अपनी कार में डालकर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार चालक अपनी कार राजकीय चिकित्सालय में छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस सूचना पर सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल रामफूल मीणा मय पुलिस जाब्ता राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है तथा कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।