केकड़ी, 03 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3.66 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
गश्त के दौरान मिली सफलता भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि राधा स्वामी सत्संग भवन, सरगांव तिराहे के पास खड़ा अधेड़ व्यक्ति स्मैक बेचने का काम करता है। समय पर तलाशी ली जाए तो बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद हो सकती है। सूचना पुख्ता होने पर भिनाय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसे देखकर उक्त व्यक्ति ने सरगांव की तरफ तेज गति से भागने का प्रयास किया।
नहीं मिला परमिट पुलिस ने घेरा डालकर अधेड़ को धर दबोचा। नाम पूछने पर उसने अपना नाम अमरा गुर्जर पुत्र रामा गुर्जर उम्र 57 वर्ष निवासी सरगांव बताया। तलाशी में अमरा के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिला। जिसका वजन 3.66 ग्राम पाया गया। पुलिस ने लाइसेंस परमिट आदि के बारे में पूछा तो आरोपी ने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने स्मैक बरामद कर आरोपी अमरा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
सराना थानाधिकारी को सौंपी जांच पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच सराना थानाधिकारी विजय मीणा के जिम्मे की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर सप्लाई चैन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल मनमोहन, ओमसिंह, शिवराज आदि शामिल थे।