केकड़ी, 28 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में जिला दर्जा बहाली को लेकर बार एसोसिएशन की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी है। जिले का दर्जा समाप्त होने के तीन माह पूरे होने पर बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को ब्लैक डे मनाया। इस दौरान वकीलों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर केकड़ी को पुनः जिला बनाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि केकड़ी भौगोलिक दृष्टि से जिले के सभी मापदंड पूरे करता है। लेकिन भजनलाल सरकार ने दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लेते हुए गत 28 दिसंबर को जिले का दर्जा समाप्त कर दिया।

लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी जिले का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे कामों के लिए उन्हें अजमेर जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। पहले ये सभी काम स्थानीय स्तर पर ही हो जाते थे। केकड़ी में सभी जिला स्तरीय कार्यालय भी खुल चुके थे। ज्ञापन में बताया कि केकड़ी जिला बचाओ अभियान को कई सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला है। बार एसोसिएशन पिछले तीन माह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक केकड़ी को फिर से जिला नहीं बनाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
