Friday, August 29, 2025
Homeशासन प्रशासनशिक्षा अधिकारी की समझाइश से टली स्कूल की तालाबंदी, शिक्षक ने दिया...

शिक्षा अधिकारी की समझाइश से टली स्कूल की तालाबंदी, शिक्षक ने दिया लिखित में माफीनामा

केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नागोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र के साथ मारपीट के विरोध में गुरुवार को सुबह स्कूल के गेट पर तालाबंदी करने पहुंचे ग्रामीणों का गुस्सा भिनाय के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार राव की समझाइश एवं आरोपी शिक्षक के माफी मांगने के बाद शांत हो गया। सुबह 8 बजे पीड़ित छात्र के अभिभावक व ग्रामीण स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी करने पहुंच गए। इसी दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार राव भी मौके पर पहुंच गए और समझाइश के प्रयास शुरू किए।

केकड़ी: नागोला में विद्यालय के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण।

ऐसे सुलझा मामला: राव ने ग्रामीणों व अभिभावकों को समझाया कि तालाबंदी करने से समस्या का हल नहीं निकलेगा तथा अन्य बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा आएगी। उनकी बात पर ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए तालाबंदी नहीं करने का फैसला किया। इसके बाद आरोपी शिक्षक दीपक जाट भी मौके पर पहुंचे और सभी के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए लिखित में एक माफीनामा दिया। शिक्षक के माफीनामे के बाद पीड़ित छात्र के अभिभावक व ग्रामीणों ने आपसी सहमति से मामला शांत कर दिया।

क्या है मामला: बुधवार को 10वीं कक्षा के एक छात्र के प्रथम टेस्ट में कम नंबर आने पर शिक्षक दीपक जाट ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट की घटना में छात्र की कमर पर चोट के गहरे निशान आ गए। पीड़ित छात्र की मां ने इस घटना को लेकर भिनाय थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज करने की शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया गया था कि शिक्षक ने उसके बेटे के सिर, हाथ, कमर व पैरों पर मारा। जब छात्र के पिता ने शिक्षक से इस बारे में बात की तो शिक्षक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि तू चाहे जहां शिकायत कर ले, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

संबंधित समाचार पढ़िए…

RELATED ARTICLES