Thursday, July 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजटॉप-10 चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ जारी, एक गिरफ्तार, मारपीट के मामले में...

टॉप-10 चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ जारी, एक गिरफ्तार, मारपीट के मामले में छह माह से चल रहा था फरार

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने थाना स्तर पर टॉप-10 चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मारपीट के मामले में पिछले छह माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि सरवाड़ निवासी बिरदीचन्द माली ने 25 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह 23 जनवरी को कार में सीएनजी भरवाने केकड़ी आ रहा था। इस दौरान उसके दो दोस्त भैरू व धनराज भी उसके साथ केकड़ी आ गए।

होटल में खाना खाते समय की मारपीट: बिरदीचन्द ने रिपोर्ट में बताया कि अजमेर रोड स्थित शिवम होटल में दोस्तों के साथ खाना खाते समय वहां बैठे सागर मेघवंशी, आशाराम बैरवा, पंकज व बीरम साहू ने उसके साथ लकड़ी एवं अन्य हथियारों से मारपीट की। मारपीट से बचने के लिए वह कार में बैठा तो कार के शीशे तोड़ दिए तथा कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उक्त मामले में जालिया तृतीय निवासी आशाराम उर्फ संजय पुत्र भागचन्द बैरवा वांछित चल रहा था तथा थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची में चिन्हित था।

अथक प्रयास के बाद चढ़ा हत्थे: पुलिस टीम ने अथक प्रयासों और मुखबिर तंत्र की सहायता से आशाराम को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में एएसआई घीसालाल, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राकेश, पंकज व दीनदयाल शामिल है।

RELATED ARTICLES