Saturday, August 30, 2025
Homeदेशविधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में मनाएंगे "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता का...

विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में मनाएंगे “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता का जश्न, भव्य तिरंगा यात्रा में गूंजेगा “जय हिन्द” का नारा

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” की अभूतपूर्व सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब किसी भी क्षेत्र में किसी भी देश से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवानों ने जिस दृढ़ता और समर्पण के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। यह ऑपरेशन केवल एक सैन्य जीत नहीं, बल्कि भारत की बढ़ती ताकत, उसकी आत्मनिर्भरता और विश्व मंच पर उसकी सशक्त उपस्थिति का प्रतीक है।

पत्रकारों से हुए मुखातिब: गौतम रविवार को नगर परिषद स्थित विधायक जनसुनवाई केन्द्र में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि यह सफलता यह बताती है कि हम अब केवल अपनी सीमाओं की रक्षा ही नहीं कर रहे, बल्कि किसी भी चुनौती का सामना करने और उसे मुंहतोड़ जवाब देने में भी सक्षम हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने हमारे दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि भारत अब किसी भी दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करेगा।

यह रहेगा यात्रा मार्ग: इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने और अपनी वीर सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में सोमवार को केकड़ी में विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह तिरंगा यात्रा नगर परिषद से सुबह 8 बजे प्रारंभ होकर तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैंड होते हुए पुनः नगर परिषद पर समाप्त होगी।

तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील: विधायक गौतम ने केकड़ी के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा केवल एक प्रदर्शन नहीं है, बल्कि हमारी एकता, हमारे देशप्रेम और हमारी सेना के प्रति हमारे अटूट विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने केकड़ी के लोगों से आग्रह किया कि वे तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इसे और भी भव्य बनाने में अपना योगदान दे।

RELATED ARTICLES