केकड़ी, 07 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में बीती रात अज्ञात बदमाश बघेरा रोड स्थित मकान में दरवाजे के अंदर सो रहे अधेड़ के कानों से सोने के जेवर चोरी कर ले गए। घटना के बाद पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। लेकिन तब तक अज्ञात चोर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को अज्ञात चोरों ने बघेरा रोड़ पर स्थित कालू लौहार के मकान के मुख्य गेट को खोलकर अन्दर प्रदेश किया। चोरों ने दरवाजे में चारपाई पर सो रहे कालू लौहार के कानों में पहने तीन तोला सोने के झेला व मुर्की चोरी कर लिए। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

चोरी गए माल की कीमत तीन लाख रुपए कीमत चोरी की घटना के बाद चोर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। चोरी किए गए सोने के जेवर की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है। चोरों ने वारदात से पहले घर के बाहर खड़ी कार के चारों टायरों की हवा निकाल दी। वहां खड़ी दो बाइक के प्लग निकाल दिए। जिससे लोग बदमाशों को पीछा नहीं कर पाए। घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है। सूचना के बाद सुबह सिटी थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वारदात से पहले चुराई बाइक बताया जाता है कि चोरों ने पहले गुजरवाड़ा क्षेत्र में स्थित एक मकान से बाइक चोरी की, जिसे मकान से कुछ ही दूरी पर छोड़ कर चले गए। बाइक में पेट्रोल नहीं था। संभवत चोरों ने पेट्रोल खत्म होने की वजह से बाइक को छोड़ दिया। इसके बाद गुजरवाड़ा क्षेत्र में एक अन्य घर से दूसरी बाइक चोरी की है। बाईक चोरी करने के बाद कालू लौहार के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी की बाइक से फरार हो गए।