केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी द्वारा महेश वाटिका में नंदोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। संरक्षक सुनीता मूंदड़ा ने बताया कि शुरुआत में महिला सदस्याओं ने पूर्णेश्वर महादेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान श्यामा बियानी ने कितना प्यारा है श्रृंगार…, मधु बियानी ने कान्हा का जन्म हुआ आज…, नंद के घर आनंद भयो…, मधु काबरा ने मच गया शोर सारी नगरी में…, शांता महेश्वरी, बसंती राठी, रतन कंवर न्याति ने बोल कन्हैया बोल… आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की प्रस्तुति के दौरान महिलाओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया।
सजाई सजीव झांकी भगवान कृष्ण की मनमोहक झांकी के दर्शन कर महिलाएं अभिभूत नजर आई। झांकी में सीमा तोषनीवाल ने श्रीकृष्ण और पारुल तोषनीवाल ने राधा की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सविता डोडिया, उषा जैथलिया, मधु मूंदड़ा, कंचन नुवाल, शीला दूदानी, उर्मिला मांगधना, गायत्री काबरा, ललिता बियानी, इंद्रा नुवाल, शकुंतला बियानी, विमला न्याति, बसंती राठी, सुशीला तोषनीवाल, शांता तोषनीवाल, वंदना तोषनीवाल, मीनू बियानी, कांता बागला, इंदुबाला दूदानी, अंजना बियानी, कौशल बांगड़, आरती मूंदड़ा, मंजू बियानी, गायत्री मूंदड़ा, ज्योति अजमेरा, रीना नवाल, अंजू मूंदड़ा, सावित्री मूंदड़ा, रुक्मणि दूदानी, कौशल्या बागला, विमला डागा सहित कई महिलाएं उपस्थित रही। आभार अध्यक्ष मधु काबरा व सचिव श्यामा बियानी ने जताया।