Site icon Aditya News Network – Kekri News

औद्योगिक क्षेत्रों में थ्री फेज पॉवर उपभोग पर रहेगी पाबंदी, आदेश की अवहेलना पड़ सकती है भारी

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 29 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर्व के दौरान बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मद्देनजर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में थ्री फेज पॉवर उपभोग पर पाबंदी रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम केकड़ी के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि केकड़ी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के औद्योगिक पॉवर उपभोक्ता 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सायं 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक थ्री फेज पॉवर का उपयोग नहीं कर सकेंगे। उक्त निर्धारित समय में थ्री फेज चलित विद्युत उपकरणों का परिचालन बिलकुल बंद रहेगा तथा आदेश की अवहेलना करने वालों का कनेक्शन बिना सूचना के काट दिया जाएगा।

Exit mobile version