Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में आएगी विकास की बहार, नसीराबाद-देवली फोरलेन सहित कई मेगा प्रोजेक्ट्स को मिलेगी गति

केकड़ी: प्रेस वार्ता को संबोधित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अब केकड़ी की तस्वीर बदलने वाली है। यहां सड़क, परिवहन व औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। वे रविवार को नगर परिषद स्थित जनसुनवाई केंद्र पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नसीराबाद से देवली तक बनने वाले फोरलेन सड़क मार्ग का कार्य जल्द ही शुरू होगा। परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) का काम पूरा हो चुका है। कुछ तकनीकी कमियों को दूर करने के बाद जुलाई-अगस्त महीने तक इसके पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बनेंगे नए पुल व बाइपास: गौतम ने बताया कि प्रथम चरण में केकड़ी से देवली तक का कार्य शुरू होगा। इस परियोजना में देवली में एक नया बाईपास भी शामिल है, जो सीधा नेशनल हाईवे से जुड़ेगा। इसी तरह गुलगांव में भी बाईपास रोड का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त, खारी और बनास नदी पर नए पुल भी बनाए जाएंगे। विधायक गौतम ने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण सड़क दो नेशनल हाईवे को जोड़ने का काम करेगी, जिससे केकड़ी में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

रिंग रोड का होगा कायाकल्प: विधायक गौतम ने रिंग रोड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछली सरकार में नायकी से उगाई तक बनाए गए रिंग रोड में कई तकनीकी खामियां थी। इन कमियों को सुधारते हुए रिंग रोड के एलाइनमेंट को ठीक किया जाएगा। उगाई से जयपुर रोड तक मिलने वाले पूरे रिंग रोड को नए सिरे से फोरलेन में बदला जाएगा, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण भी की जाएगी। पेयजल संकट को देखते हुए अजमेर जा रही पाइपलाइन को शिफ्ट करने के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं और टेंडर भी जारी हो गए हैं। इस कार्य में लगभग 2 साल लगेंगे।

परिवहन व्यवस्था में आएगी क्रांति: विधायक गौतम ने बताया कि केकड़ी की परिवहन व्यवस्था में बड़ा सुधार होने जा रहा है। 33 साल बाद राजस्थान में पहली बार नई डिपो की सौगात केकड़ी को मिली है, जिसकी स्वीकृति बजट में जारी हो चुकी है। जल्द ही नए डिपो का अस्थायी संचालन शुरू हो जाएगा। इसी के साथ बस स्टैंड को भी आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। आमजन की सुविधा के लिए भीलवाड़ा से केकड़ी और केकड़ी से अजमेर के लिए डीलक्स बस सेवा जल्द ही शुरू होगी। इसके साथ ही कोटा से केकड़ी और केकड़ी से जयपुर के लिए भी एक और डीलक्स बस सेवा चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

बनेगा सामुदायिक भवन: समाज के गरीब तबके को ध्यान में रखते हुए, राजपुरा रोड पर सरकारी जमीन पर एक बड़ा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। यह भवन ऐसा होगा जहां जनता अपने छोटे-बड़े सभी कार्यक्रम आसानी से आयोजित कर सकेगी। जिससे उन्हें महंगे हॉल बुक करने की परेशानी से निजात मिलेगी। विधायक गौतम ने कहा कि केकड़ी के विकास में धन की कभी कमी नहीं आएगी। क्योंकि इसके लिए मजबूत इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। उन्होंने जोर दिया कि जनता का पैसा जनता के हित में, उनके विकास में व शहर को बेहतर बनाने में लगेगा।

Exit mobile version