Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजदुकान का ताला तोड़कर गल्ले से उड़ाई नकदी, हरकत में आई पुलिस...

दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से उड़ाई नकदी, हरकत में आई पुलिस ने संदिग्धों को दबोचा

केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बस स्टैण्ड स्थित डेयरी बूथ व चाय की होटल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गल्ले में रखी नकदी पार कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। प्राप्त जानकारी के अनुसार गब्बर सिंधी पुत्र नत्थरमल सिंधी की बस स्टैण्ड पर डेयरी बूथ व चाय की होटल है। बीती रात को लगभग 11 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हु​ए मिले एवं गल्ले में रखे 15-20 हजार रुपए गायब मिले।

पुलिस ने किया मौका मुआयना चोरी की वारदात का पता चलते ही दुकान मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जाता है कि यह राशि उसने डेयरी वालों को देने के लिए रखी हुई थी। शहर के मुख्य आवाजाही वाले इलाके में चोरी की घटना का पता चलते ही सिटी थाना पुलिस हरकत में आ गई। सीआई कुसुमलता मीणा मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है। उक्त घटना में नशे की लत में घिरे कुछ युवाओं के संलिप्त होने का संदेह जताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES