Site icon Aditya News Network – Kekri News

नशे की लत पूरी करने के लिए बने चोर, पुलिस ने दो शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार, ढाई माह पहले सूने मकान का ताला तोड़कर की थी वारदात

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने ढाई माह पहले जुवाड़िया मोहल्ले में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अखिलेश शाह के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गत 22 नवम्बर 2024 को जुवाड़िया मोहल्ला निवासी अजय शाह पुत्र प्रेमचन्द शाह ने रिपोर्ट दी कि वह 25 अक्टूबर को घर पर ताला लगाकर मुम्बई चला गया। 20 नवम्बर 2024 को मोहल्ले वालों ने बताया कि घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ है तथा सामान बिखरा हुआ है।

ताला तोड़कर किया घर में प्रवेश सूचना पर भतीजे को घर भेजकर वस्तुस्थिति के बारे में पता लगाया तो तो उसने बताया कि चोरों ने मुख्यद्वार का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोरों ने खिड़की का कांच व कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 40 हजार रुपए नकद, चांदी के बर्तन एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी।

शातिर नकबजन है दोनों आरोपी पुलिस टीम ने घटनास्थल का अवलोकन करने के साथ ही आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर चालानशुदा अपराधियों की धरपकड़ शुरु की। संदिग्धों से पूछताछ के दौरान कृष्णा नगर अजमेर रोड निवासी दीपक सिंधी उर्फ दीपू एवं भट्टा कॉलोनी निवासी शाहरूख उर्फ पव्वा ने चोरी की वारदात में ​संलिप्तता स्वीकार कर ली। बताया जाता है कि दोनों आरोपी शातिर नकबजन है तथा दोनों के खिलाफ अलग अलग थानों में चोरी व नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज है। दोनों आरोपी नशे के आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए चोरी व नकबजनी की वारदात करते है।

दर्ज है कई प्रकरण पुलिस ने व्यापक पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को​ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दीपक सिंधी के खिलाफ केकड़ी शहर, देवली, मालपुरा, कोतवाली टोंक व टोडारायसिंह थाने में चोरी व नकबजनी के 10 एवं शाहरूख उर्फ पव्वा के खिलाफ केकड़ी शहर व मोर थाने में चोरी व नकबजनी के 6 प्रकरण दर्ज है। उक्त आरोपियों के खिलाफ सभी प्रकरण वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राकेश कुमार, रामराज, पंकज कुमार, राजेन्द्र, नीरज सिंह, कालूराम व तेजमल शामिल है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

Exit mobile version