केकड़ी, 19 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के बघेरा कस्बे में एक शराब की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। मंगलवार रात करीब 12 बजे चोरों ने दुकान से 3 लाख रुपए की शराब और नकदी चुरा ली। दुकान के सेल्समैन शोभाग ने बताया कि वह शराब की गाड़ी खाली करवाने के बाद दुकान में ताला लगाकर पास की दुकान पर सोने चला गया। सुबह एक व्यक्ति ने उसे दुकान का ताला खुला होने की सूचना दी। जांच में पता चला कि काउंटर के गल्ले में रखे करीब 50 हजार रुपए गायब थे।

पुलिस ने शुरू की जांच बताया जाता है कि चोर नकदी के अलावा 28 पेटी अंग्रेजी शराब और 30 पेटी वोदका भी ले गए। सेल्समैन ने तुरंत दुकान मालिक कुंभाराम पंवार को इसके बारे में बताया। बघेरा पुलिस चौकी से सिपाही ओमप्रकाश और पुखराज मौके पर पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। केकड़ी थाने से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक कुंभाराम पंवार के अनुसार, घटना में करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
