Wednesday, April 9, 2025
Homeक्राइम न्यूजचोरों की नजर बच्चों के निवाले पर, विद्यालय के ताले तोड़ पोषाहार...

चोरों की नजर बच्चों के निवाले पर, विद्यालय के ताले तोड़ पोषाहार के बर्तन व खेल सामग्री चुराई

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सदर थाना इलाके के ग्राम सांपली में अज्ञात चोरों ने विद्यालय भवन का ताला तोड़कर पोषाहार, खेल सामग्री, बर्तन आदि चोरी कर लिए। घटना का पता चलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस संबंध में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांपली के प्रधानाध्यापक भंवरलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली की स्कूल के ताले टूटे हुए है।

बिखरा मिला सामान स्कूल पहुंच कर देखा तो चोरों ने पोषाहर कक्ष व कक्षा कक्षों के ताले तोड़ दिए तथा सारा सामान बिखेर दिया। चोरों ने पानी की टंकी, पोषाहार में काम आने वाले विभिन्न बर्तन, पुराने बर्तन, खेल सामग्री एवं लगभग 14 किलो गेहूं चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत 20 से 25 हजार रुपए है।

RELATED ARTICLES