केकड़ी, 12 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना इलाके के मंडा गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात सात मकानों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने यहां दो मकानों में घुसकर सोने—चांदी के जेवर समेत नकदी आदि चोरी कर ली। चोर पांच मकानों में चोरी करने में नाकामयाब रहे। सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
यहां की वारदात प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडा गांव में गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने सुरेश वैष्णव पुत्र भंवरलाल वैष्णव के घर में घुसकर बक्से में रखे आधा किलो चांदी के जेवर, 6 ग्राम सोने के टॉप्स, 200 ग्राम चांदी की चूड़ियां सहित 20 हजार रूपए की नगदी और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। चोरी के बाद बक्से को पास में ही स्थित मंदिर के पीछे छोड़ गए।
मुख्य गेट को बाहर से किया बंद इसके अलावा चोरों ने जसराज वैष्णव पुत्र गोपाल वैष्णव के घर में घुसकर बक्से में रखे तीन हजार रुपए चोरी कर लिए। चोरों ने जसराज वैष्णव के घर के मुख्य गेट को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि चोरों ने पांच अन्य घरों में भी प्रवेश किया। लेकिन वहां चोरी करने में सफल नहीं हो पाए।
पुलिस ने किया मौका मुआयना चोरी का पता शुक्रवार सुबह चला जब घर के ताले टूटे हुए दिखाई दिए। वारदात के बाद केकड़ी सिटी थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर केकड़ी सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि राजू वैष्णव की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।