Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुत्री की शादी में मुम्बई गए परिवार के घर चोरों का धावा,...

पुत्री की शादी में मुम्बई गए परिवार के घर चोरों का धावा, पांच साल पहले दुकान में काम कर चुके पूर्व कर्मचारी ने दोस्तों के साथ मिलकर की वारदात, दो गिरफ्तार, एक से पूछताछ जारी

केकड़ी, 15 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मण्डी के समीप रहने वाले नरेन्द्र बजाज का परिवार घर पर ताला लगाकर पुत्री की शादी के लिए उल्लासनगर गया हुआ था। घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, जिन्हें मोबाइल पर चेक किया जा सकता है। गत रात्रि को मुम्बई से केकड़ी आते समय नरेन्द्र बजाज ने कैमरे चेक किए तो उनका डायरेक्शन मुड़ा हुआ मिला।

मौके पर पहुंचे पड़ौसी नरेन्द्र बजाज ने पड़ौसियों व मिलने वालों तथा दीपक मूलचन्दानी ने पुलिस को फोन किया तथा घर जाकर पड़ताल करने के लिए कहा। इसके बाद सिटी थाना पुलिस का गश्ती दल व पड़ोसी चेतन भगतानी, किशन माली व नितेश माली मौके पर पहुंचे। यहां घर व कमरों के कुंदे व ताले टूटे हुए थे तथा कमरे में तीन युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मिले। पुलिस व मोहल्लेवासियों को देखते ही चोरों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दो युवक मोहल्लेवासियों के हत्थे चढ़ गए, जिन्हें पकड़कर पुलिस थाने ले गई। वहीं एक युवक भागने में सफल रहा।

जेवर व नकदी उड़ाई नरेन्द्र बजाज ने केकड़ी पहुंचकर सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि चोरों ने अलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषण, आवश्यक दस्तावेज एवं 2.25 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की तथा मौके पर पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के बाद पुलिस ने भट्टा कॉलोनी निवासी मोबिन खान पुत्र रउफ एवं जुम्मन अली पुत्र अब्दुल अजीज को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फारूख पुत्र पप्पू पठान को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि जुम्मन अली पांच साल पहले नरेन्द्र बजाज की अगरबत्ती की दुकान पर काम कर चुका है तथा इसे घर की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी है।

RELATED ARTICLES