केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5—5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि गत 14 मार्च 2023 को उम्मेदपुरा निवासी गिरिराज गुर्जर पुत्र माधु गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ उम्मेदपुरा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था।
लाठी, सरिया व कुल्हाड़ी से की मारपीट सामाजिक कार्यक्रम में जाते समय रूघनाथ पुत्र रमेश, सम्पत पुत्र भोलू, लाला पुत्र श्योजी, सीताराम पुत्र श्योजी, श्योजी पुत्र रामनाथ व प्रहलाद पुत्र मकना समस्त जाति गुर्जर निवासी उम्मेदपुरा एवं सीताराम गुर्जर निवासी चौकी राजपुरा ने प्रार्थी गिरिराज, भाई रामराज, भाभी मनराजी, ब्यान लाडा, ब्यायी भैरूलाल, दामाद देवराज व काका पांचूलाल का रास्ता रोककर लकड़ी, सरियों व कुल्हाड़ी से मारपीट की। घटना में प्राथी गिरिराज व भाई रामराज के गंभीर चोटें आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

प्रकरण दर्ज होते ही फरार हुए आरोपी पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी प्रहलाद गुर्जर पुत्र मगना, लालाराम गुर्जर पुत्र श्योजीराम व सीताराम गुर्जर पुत्र श्योजीराम गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए। पुलिस द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद भी आरोपियों का कहीं पता नहीं चल रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी से पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5—5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबोचा सावर थाना पुलिस ने एएसआई ओमप्रकाश व कांस्टेबल हरिकेश को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रहलाद गुर्जर, लालाराम गुर्जर व सीताराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी, एएसआई ओमप्रकाश एवं कांस्टेबल हरकेश व छोटूराम शामिल है।