केकड़ी, 31 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनमें कबड्डी, 100 मीटर दौड़ व गोला फेंक जैसे खेल शामिल थे। कबड्डी के छात्र वर्ग में बीएससी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस विजयी टीम में लोकेश साहू, हिम्मत सिंह, कृष्णा शर्मा, हर्षित साहू, अमितिय प्रताप सिंह, यशवर्द्धन, राहुल, कन्हैया लाल चौधरी व रामदेव शामिल थे।
खिलाड़ियों को दिए प्रमाण पत्र: इसी प्रकार छात्रा वर्ग में मनीषा शेखावत, अंतिमा, पूजा, चिंकी, ममता, कविता, तनु व कोमल की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। 100 मीटर दौड़ में खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। छात्र वर्ग में राहुल ने पहला, हर्षित साहू ने दूसरा व जितेन्द्र सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा वर्ग में कानी गुर्जर ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय व नीरज जाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में विजेता टीमों व खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।