Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजमार्बल खदान में मलबा ढहने से तीन मजदूर घायल, एक के दबे...

मार्बल खदान में मलबा ढहने से तीन मजदूर घायल, एक के दबे होने की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरु किया बचाव एवं राहत कार्य

केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर कस्बे में एक मार्बल खदान में मलबा गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए। फिलहाल एक मजदूर के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सावर थाना प्रभारी सुमन चौधरी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची है। हादसे के बाद मौके पर बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सावर कस्बे के पुलिस थाने के पीछे स्थित राजेंद्रा मार्बल में मजदूर काम कर रहे थे।

एलएनटी मशीन हुई क्षतिग्रस्त इसी दौरान मार्बल खदान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर अचानक से नीचे गिरने लगा। अचानक हुए हादसे के बाद खदान में मौजूद लोगों ने क्रेन के जरिए तीन-चार घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मौके पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है। एक मजदूर के मलबे में दबे होने की आशंका है। मार्बल खदान में मलबा गिरने से खदान के अंदर काम कर रही दो एलएनटी मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

RELATED ARTICLES