केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सराना थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति ने एक 12 वर्षीय मंदबुद्धि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब 16 फरवरी को एक सामाजिक संस्था ने बच्ची को लावारिस घूमते हुए देखा। संस्था मंदबुद्धि और असहाय लोगों की मदद का काम करती है। उन्होंने सराना थाना पुलिस से बालिका का सत्यापन कराया।

मेडिकल जांच में चला पता 22 फरवरी को जब संस्था ने बच्ची का मेडिकल कराया, तो पता चला कि वह गर्भवती है। संस्था ने तुरंत पीड़िता की मां से संपर्क किया। मां ने बताया कि गांव का ही कोई व्यक्ति इस घटना के लिए जिम्मेदार है। सराना थाना पुलिस ने पीड़िता की मां और सामाजिक संस्था की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जांच कर रही है।