Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजनशा तस्करों की मदद करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सात माह से...

नशा तस्करों की मदद करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सात माह से चल रहे थे फरार

केकड़ी, 15 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त वाहनों को एस्कोर्ट करने के मामले में पिछले सात माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने एस्कोर्ट में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गत 9 जुलाई 2024 को नशे के तस्कर अवैध डोडा पोस्त से भरी पिकअप जीप को सरवाड़ थाना क्षेत्र में ग्राम राजपुरा के समीप छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने उक्त वाहन से 1019.700 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.53 करोड़ रुपए बताई गई थी। सरवाड़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच भिनाय थानाधिकारी के जिम्मे की।

दो आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार भिनाय थाना पुलिस ने तस्करी के मामले में लिप्त दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया। लेकिन तस्करी में प्रयुक्त वाहन को एस्कोर्ट करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने विशेष प्रयास करते हुए लेसवा थाना पीसांगन निवासी लक्ष्मण चौहान एवं बजाड़ मोहल्ला नांद थाना पुष्कर निवासी मुकेश बजाड़ को गिरफ्तार कर लिया तथा एस्कोर्ट में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल भागचन्द, मनमोहन, नवल सिंह, अजय कुमार, शिवराज, ओमसिंह व सुरेश कुमार शामिल है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

RELATED ARTICLES