Wednesday, February 12, 2025
Home क्राइम न्यूज खड़े वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी, अन्य...

खड़े वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी, अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने वाहनों से बैटरी व अन्य उपकरण चोरी करने की वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई चार बैटरी व अन्य उपकरण जब्त किए है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है‌। सावर थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया कि सावर निवासी राजदीप सिंह शक्तावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि देवली तिराहा के पास देवनारायण एण्टरप्राइजेज के नाम से दुकान है।

दुकान के बाहर खड़े रहते है वाहन दुकान के बाहर पिकअप, कैम्पर, कार, जेसीबी, एलएनटी, डम्पर आदि खड़े रहते है। अज्ञात चोरों ने उपरोक्त वाहनों से बैटरी एवं अन्य उपकरण चोरी कर लिए है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह व पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

केकड़ी: सावर थाना पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी।

आसूचना के आधार पर दबोचा जांच के दौरान पुलिस की विशेष टीम ने आसूचना के आधार पर मिहिर भोज गुर्जर पुत्र रतन लाल गुर्जर व पिंटू माली पुत्र रायचंद माली निवासी सावर को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनसे चोरी गया माल बरामद किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना अधिकारी सुमन चौधरी, हैड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल महेंद्र, शिवदयाल, गोपाल व कोमल शामिल है।

RELATED ARTICLES

नेत्र चिकित्सा शिविर में 362 रोगी लाभान्वित, 204 ऑपरेशन के लिए चयनित

केकड़ी, 29 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी...

अक्षत पारीक ने जीता सोना

केकड़ी। ताईक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 16 वीं राज्य...