केकड़ी, 03 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के एक गांव में घर से किराने का सामान लेने निकली दो नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दोनों रिश्ते में चचेरी बहने है। किशोरी के पिता ने दो युवकों पर संदेह जताते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों नाबालिग किशोरियों व युवकों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्री अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ गत 29 जून को किराने का सामान लेने घर से निकली थी।
हर जगह की तलाश जब दोनों किशोरियां दो—तीन घण्टे बाद भी वापस नहीं लौटी तो फोन कर रिश्तेदारी में पता किया तथा आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की। लेकिन दोनों बहनों का कहीं पता नहीं चला। बस स्टैण्ड के सीसीटीवी चेक किए तो आसपास खड़े दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। प्रार्थी ने संदेह जताया कि दोनों युवक उसकी नाबालिग पुत्री व नाबालिग भतीजी का अपहरण कर ले गए है। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।