केकड़ी, 28 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोर्ट परिसर में रविवार को दो पक्षो में परस्पर हुई लाठी भाटा जंग में तीन जने घायल हो गए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मारपीट में घायलों को एम्बूलेंस की मदद से केकड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष कोर्ट परिसर में बैठा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां आ गए और मारपीट शुरु कर दी। दोनों पक्षों के बीच कोर्ट परिसर में हुई पत्थरबाजी में तीन जनों के चोट आई है। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने इस दौरान बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
यह हुए घायल पत्थरबाजी में दोनों पक्षो के मुकेश बैरवा निवासी कोटड़ी, काली देवी बैरवा निवासी मेवदाखुर्द व लक्ष्मी बैरवा निवासी जालियां तृतीय घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बूलेंस के पायलट रामदयाल चौधरी व नर्सिंगकर्मी कालूराम खटीक मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर तीनों का उपचार जारी है। हालांकि इस संबंध में पुलिस थाने में किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई।