केकड़ी, 04 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के बीसलपुर पहाड़ी वन क्षेत्र स्थित गोबर्या बालाजी के निकट मंगलवार को पेड़ पर रस्सी के सहारे कंकाल में तब्दील शव झूलते मिले। पुलिस ने युवक व युवती के कपड़ों में लिपटे दोनों शव (कंकाल) प्रथम दृष्टया प्रेमी युगल के होने की संभावना जताई है। वन क्षेत्र में दो कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। पुलिस ने कंकाल व मौके पर बिखरी अस्थियों को बोरे में भरकर टोडारायसिंह स्थित सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।
डेढ़ से दो माह पुराने होने की संभावना थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा ने बताया कि मंगलवार को बीसलपुर थड़ौली के के मध्य पहाड़ी वन क्षेत्र स्थित गोबर्या बालाजी के निकट पेड़ पर रस्सी के सहारे दो शव लटके होने की सूचना मिली। सूचना पर मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां घने जंगल के बीच पहाड़ी वन क्षेत्र में पेड़ पर दो शव लटके मिले। जो कंकाल में तब्दील हो चुके थे। पुलिस के अनुसार शव करीब डेढ़ से दो माह पुराने होने की संभावना है।

मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारी सूचना पर केकड़ी पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया तथा साक्ष्य जुटाए। इसके बाद कंकाल व मौके पर बिखरी अस्थियों को बोरे में भरकर टोडारायसिंह स्थित सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया।
उठने लगी दुर्गंध बताया जाता है कि पहाड़ी क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ मीटर दूर से दुर्गंध उठने लगी थी। शव पुराने होने तथा जंगली जानवरों के नोंचने से कंकाल की अस्थियां बिखर कर नीचे गिर गई थी। कंकाल पर लिपटे युवक—युवती के कपड़ों से संभावना जताई जा रही है कि एक कंकाल युवक व एक कंकाल युवती का है तथा दोनों प्रेमी युगल है। पुलिस पिछले दिनों दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट तथा मौके पर मिले मोबाइल व कपड़ों के आधार पर दोनों कंकाल की पहचान में जुट गई है।