Tuesday, April 22, 2025
Homeबिजनेसस्वरोजगार के लिए जुटेंगे बेरोजगार, एससी एसटी के युवा कर सकेंगे ऋण...

स्वरोजगार के लिए जुटेंगे बेरोजगार, एससी एसटी के युवा कर सकेंगे ऋण के लिए आवेदन

केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नवगठित केकड़ी जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 के तहत विशेष जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर बालाजी रेस्टोरेंट अस्पताल के पास केकड़ी बाइपास पर मंगलवार 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र केकड़ी सुल्तान सिंह मीणा ने बताया कि शिविर में योजना की जानकारी प्रदान करने के साथ ही मौके पर ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएंगे। शिविर में उक्त योजना के अतिरिक्त अन्य विभागीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 एवं 22, बाजार सहायता योजना, उद्यम रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

क्या है प्रावधान मीणा ने बताया कि योजना अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड़, सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ तथा व्यापार क्षेत्र में एक करोड़ रुपए तक का ऋण वित्तीय संस्थान के माध्यम से लिए जाने का प्रावधान है। योजना अन्तर्गत 25 लाख रूपये तक के ऋण पर 9 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ रुपए तक के ऋण पर 7 प्रतिशत, 5 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रूपये तक के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं 25 लाख रुपए अथवा 25 प्रतिशत एक मुश्त अनुदान देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, आधार एवं जनआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, बैंक पासबुक एवं परियोजना रिपोर्ट शिविर में साथ लेकर आए। जिले के इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवा शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठाएं।

RELATED ARTICLES