केकड़ी, 18 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्वीप गतिविधियों के तहत सोमवार को दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग से वाहन रैली निकाली गई। रैली जिला कलक्टर कार्यालय से रवाना हुई, जो नगर परिषद, पटेल मैदान, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, बस स्टैण्ड होते हुए वापस कलक्टर कार्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली को तहसीलदार बंटी राजपूत ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
नारे लगाकर किया जागरूक रैली के दौरान दिव्यांगजन ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए तथा आमजन को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्वीप प्रभारी जयकान्त शर्मा, सहप्रभारी अनिल जैन, मीडिया प्रभारी नरेंद्र सेन सावर, बनवारी लाल शर्मा सरवाड़, सत्यनारायण शर्मा केकड़ी, सोवियत सिंह मीणा सावर व गोपाल लाल धाकड़ एवं दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश माली व सुरेश साहू आदि मौजूद रहे।