केकड़ी, 9 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना इलाके के मण्डा गांव में अज्ञात चोरों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छह कमरों व आंगनबाड़ी केन्द्र के ताले तोड़ दिए। चोरों ने कमरों में रखा सामान व दस्तावेज आदि बिखेर दिए तथा अलमारी, खिड़की व दरवाजों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कार्यवाहक संस्था प्रधान शबाना बानो की सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

सुरक्षित मिला कीमती सामान मजेदार बात यह रही कि चोरों ने विद्यालय के कमरों में रखे कीमती सामान स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, प्रिंटर, ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक बेल, वायरलेस साउंड सिस्टम, डिजिटल घड़ी, स्टाफ लॉकर और डिजिटल वेट मशीन आदि को हाथ तक नहीं लगाया। चोरों ने यहां सिर्फ विद्यालय की रसोई में रखी तीन किलो शक्कर व चाय की पत्ती चोरी की है।