केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने शनिवार को यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों में व्यवस्थाओं की जांच की तथा महाविद्यालय को विश्व स्तरीय बनाने के लिए सभी अधिकारियो, कर्मचारियों को प्रेरित किया।
केकड़ी: कैलेंडर का विमोचन करते आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अन्य।
कैलेंडर का किया विमोचन निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कॉलेज एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं इम्यूनोहेमाटोलॉजी विभाग, राजकीय जिला चिकित्सालय, केकडी द्वारा “रक्त दान से जुड़े महत्वों, तथ्यों तथा भ्रांतियों” पर रचित कैलेंडर का विमोचन किया। प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने कुलपति के समक्ष महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।