Wednesday, October 15, 2025
Homeशासन प्रशासनहादसे के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क निर्माण में कोताही बरतने...

हादसे के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क निर्माण में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए केकड़ी—ब्यावर मार्ग पर लगाया जाम

केकड़ी, 17 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित सरसड़ी ग्राम में ग्रामीणों ने देर शाम निर्माणाधीन सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए ब्यावर-केकड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों सरसड़ी से कणेई तक करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान जमकर कोताही बरती जा रही है। जिसके कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। ऐसे में इस मार्ग पर यात्रा करने वाले राहगीरों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। अधूरे निर्माण कार्य के चलते कई बार हादसें हो चुके है।

केकड़ी: सरसड़ी में जाम लगा रहे ग्रामीणों से समझाइश करते पुलिस अधिकारी।

निर्माण की धीमी गति ने बढ़ाई परेशानी ग्रामीणों का कहना है कि करीब तीन-चार महीने से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते सरसड़ी, रामपाली, बिलिया सहित दर्जनों गांवों के लोगों को दूसरे मार्ग से होकर सफर करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही पर कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को शिकायत भी दी, लेकिन ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नही हुई। अधूरे निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे है। रविवार को भी एक बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सरसड़ी गांव में बीच सड़क मार्ग पर लकड़ियां व पत्थर डालकर जाम लगा दिया। जिसके चलते सड़क मार्ग के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई।

ठेकेदार पर लगाया हठधर्मिता का आरोप ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार की ओर से सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। तय मानकों के अनुरुप सड़क निर्माण नही किया जा रहा है। सीसी सड़क निर्माण में बजरी की जगह खाल से निकलने वाली मिट्टी ड़ाली जा रही है। कई जगहों पर सीसी सड़क बनाई गई है, लेकिन यहां साइडों में रैम्प नहीं बनाया गया। जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे है। सड़क को खोदने के बाद उस पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया है। ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव नही करने से दिनभर धूल उड़ती रहती है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

RELATED ARTICLES