केकड़ी, 19 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने मछली प्रजनन काल के दौरान अवैध मछली परिवहन व निर्गमन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 किलो अवैध मछलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मछली परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल सवार बघेरा से केकड़ी की ओर अवैध रूप से मछलियां लेकर आ रहा है।

टीम को देख घबराया: सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बघेरा की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को रुकवाया। मोटर साइकिल चालक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया तथा भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने मोटर साइकिल रोककर पीछे लटके दो नीले रंग के बैगों में रखे सामान के बारे में पूछा, तो उसने बैग में मछलियां होने की बात कबूल की। नाम पूछने पर बाइक चालक ने अपना नाम पप्पू (46) पुत्र हरिमन जाति ईसाई निवासी देवगांव गेट के बाहर, केकड़ी बताया। पुलिस ने पप्पू के कब्जे से कुल 6 मृत मछलियां, जिनका वजन 70 किलोग्राम था जब्त कर ली।

केस दर्ज, जांच शुरू: पुलिस ने मत्स्य एक्ट की धारा 6/8 के तहत मुकदमा दर्ज कर पप्पू को गिरफ्तार कर लिया तथा जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मत्स्य विभाग को सूचित कर मृत मछलियों का पोस्टमार्टम करवाया तथा गड्ढे में दफनाकर मृत मछलियों का निस्तारण करवा दिया। पुलिस उप महानिरीक्षक अजमेर ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के अलावा शहर थाना पुलिस के अन्य जवान भी शामिल रहे।
