Friday, March 14, 2025
Homeशासन प्रशासनजलदाय विभाग ने पानी चोरी के आरोपियों पर कसा शिकंजा, काटे 20...

जलदाय विभाग ने पानी चोरी के आरोपियों पर कसा शिकंजा, काटे 20 अवैध नल कनेक्शन

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जलदाय विभाग ने पानी चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को अलग—अलग दो लाइनों से कुल 20 अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता धीरज मीणा ने बताया कि केकड़ी से सांपला जा रही 150 एमएम की स्टील पाइप लाइन (राइजिंग लाइन) एवं भराई से प्रान्हेड़ा जा रही 100 एमएम की स्टील पाइप लाइन (राइजिंग लाइन) में अवैध कनेक्शन होने के कारण अनेक गांवों की जलापूर्ति प्रभावित हो रही थी। शनिवार को मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची जलदाय विभाग की टीम ने अवैध कनेक्शन चिन्हित करने का कार्य किया।

ग्रामीणों ने किया विरोध अवैध कनेक्शन चिन्हित करने के बाद जलदाय विभाग की टीम ने जेसीबी की सहायता से केकड़ी—सांपला लाइन से 12 व भराई—प्रान्हेड़ा लाइन से 8 अवैध कनेक्शन विच्छेद कर दिए। कार्रवाई के दौरान जलदाय विभाग की टीम को ग्रामीणों के हल्के विरोध का सामना करना पड़ा। मगर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के कारण उनकी एक नहीं चली। मीणा ने बताया कि अवैध कनेक्शन करने वाले व्यक्तियों को भविष्य में वापस इस तरह का कार्य नहीं करने की हिदायत दी गई है। ऐसा करने पर इनके खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES