Wednesday, March 12, 2025
Homeशासन प्रशासनपानी चोरी की शिकायत पर जलदाय विभाग ने बरती सख्ती, मुख्य पेयजल...

पानी चोरी की शिकायत पर जलदाय विभाग ने बरती सख्ती, मुख्य पेयजल लाइन से कट किए दो दर्जन अवैध नल कनेक्शन

केकड़ी, 18 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जलदाय विभाग ने अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाते हुए सोमवार को बीसलपुर पेयजल लाइन से दो दर्जन से अधिक अवैध कनेक्शन जेसीबी की सहायता से कट कर दिए। जलदाय विभाग के जेईएन शिवलाल गुर्जर ने बताया कि बघेरा से सलारी जा रही बीसलपुर पेयजल लाइन में अवैध नल कनेक्शन के कारण अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा था। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर जलदाय विभाग एवं ठेकेदार के कार्मिकों ने बघेरा से सलारी जा रही मुख्य बीसलपुर पेयजल लाइन से करीब 22 अवैध कनेक्शन जेसीबी की मशीन से काट दिए है। इस दौरान कई जगह टीम को विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन विभागीय अधिकारियों की सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली।

ग्रेनाइट माइंस पर भी मिले अवैध कनेक्शन इस दौरान जलदाय विभाग की टीम द्वारा माइंस संचालकों द्वारा किए गए अवैध नल कनेक्शन भी काटे गए है। जलदाय विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर फिर से दोबारा अवैध नल कनेक्शन किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया जाता है कि जलदाय विभाग की टीम ने विभिन्न ग्रेनाइट माइंस में 8 एवं कुमावतों का नयागांव में खेतों व घरों में हो रखे कुल 14 अवैध कनेक्शन हटाए हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES