केकड़ी, 19 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): त्योहारों के दौरान मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद आदि के साथ डिब्बा तौलना दुकानदारों को भारी पड़ सकता है। संबंधित विभाग ने जांच पड़ताल के लिए केकड़ी जिले में जांच दल का गठन किया है। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि जांच दल में विधिक माप विज्ञान विभाग के निरीक्षक जितेन्द्र सचदेवा एवं रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अतुल कुमार बड़ाया शामिल है। देव ने बताया कि 31 अगस्त से कंज्यूमर केयर को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
शिकायत दर्ज करवाएं उपभोक्ता डीएसओ देव ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी प्रतिष्ठान की ओर से मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद के साथ डिब्बा तौल कर दिया जाता है, तो उसकी शिकायत दर्ज करवाए। ताकि संबंधित दुकानदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 एवं विधिक माप विज्ञान, डिब्बा बंद वस्तुएं, नियम 2011 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।