Site icon Aditya News Network – Kekri News

बनास नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला की हुई पहचान, सुबह होगा पोस्टमार्टम

सावर पुलिस थाना (फाइल फोटो)

केकड़ी, 24 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सावर थाना इलाके के नापाखेड़ा में पुलिया से बनास नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान हो गई है। पुलिस गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द करेगी। सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि महिला की पहचान धांधोला थाना जहाजपुर जिला शाहपुरा हाल राजपूूत कॉलोनी देवली जिला टोंक निवासी सुधा (45) पत्नी नरेन्द्र सिंह राजपूत के रूप में हुई है। बताया जाता है महिला बुधवार सुबह ही बस में बैठकर आई थी। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचित कर दिया है।

क्या है मामला बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक महिला ने नापाखेड़ा की तरफ पुलिया से बनास नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान आसपास मूंग के खेतों में किसान पिलाई कर रहे थे। वहीं नदी में नाव भी चल रही थी। लोग महिला को देख ही रहे थे कि उसने नदी में छलांग लगा दी। आसपास के किसानों और नाव वालों ने महिला को बचाने का प्रयास किया। लेकिन महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। नाविकों ने महिला को पानी से बाहर निकाला और किनारे पर ले आए। इसके बाद सावर पुलिस को सूचना दी गई। सावर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा शिनाख्तगी के प्रयास शुरु किए।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।  

महिला ने बनास नदी में कूदकर की आत्महत्या, मृतका की पहचान में जुटी पुलिस

https://adityanewsnetwork.com/woman-commits-suicide-by-jumping-into-banas-river-police-busy-identifying-deceased/

Exit mobile version