केकड़ी, 04 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यमुना विहार मैदान में शनिवार रात्रि को ‘यमुना प्रीमियर लीग (YPL) सीजन-7‘ का रंगारंग शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन नॉक-आउट मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर प्रसाद शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोषाधिकारी कैलाश रांटा, व्यवसायी जगेश्वर शर्मा, सुरेश डसाणियां व मोहित वैष्णव मौजूद रहे। प्रतियोगिता संरक्षक रघुवीर प्रसाद सैनी व आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम दीपांशु सांगवान व अन्य अतिथियों ने मैदान पर क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाया तथा खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई।

नॉक-आउट मुकाबलों में इनका रहा दबदबा: स्कोरर विकास अमरवाल, चंद्रकांत कुमावत, अमन ठाकुर, आदित्य वैष्णव व राज सिंह के अनुसार शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबलों में राइजिंग स्टार ने यंग हंटर शेषपुरा को 4 विकेट, मिशन राज फाइटर्स ने मीणा रॉयल्स को 7 रन, सुपर सिक्स ने कृष्णा ई-मित्र को 58 रन, विद्या आश्रम ने रॉयल ग्रुप को 5 विकेट, वैष्णव पैंथर ने ओल्ड सिटी केकड़ी को 4 विकेट, सेवन स्टार ने नाईट राइडर्स को 4 विकेट, सिक्स इंडियन ने केकड़ी रॉयल्स को 46 रन एवं स्टार स्ट्राइकर्स ने चौराहा क्लब सरवाड़ को 5 विकेट से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

मैदान पर रही कमेंट्री की गूंज: मैचों के दौरान मनोज कुमावत, मोहम्मद सईद व संजय वैष्णव ने अंपायरिंग की जिम्मेदारी निभाई। वहीं सत्यनारायण चौधरी, दामोदर प्रसाद सैनी व मोहित वैष्णव की जानदार कमेंट्री ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाए रखा। आयोजकों के अनुसार रविवार सुबह से ही टूर्नामेंट के अंतिम दौर के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। पूरे दिन चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ का समापन समारोह रविवार रात्रि को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।


