केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) प्रशासनिक उदासीनता के कारण बुधवार को ब्यावर रोड चौराहे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यात्रियों से खचाखच भरी रोडवेज बस खुले नाले में जा गिरी। जिससे बस पलटी खाते खाते बच गई। मौके पर एकत्रित हुए लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा से जयपुर जाने वाली राजस्थान रोडवेज की बस शाम को करीब 6 बजे केकड़ी पहुंची। इस दौरान बस के पीछे का टायर ब्यावर रोड चौराहा स्थित खुले नाले में फंस गया।
टायर के नाले में फंसते ही बस 45 डिग्री के कोण पर झुक गई। बस के झुकते ही बस में सवार यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। मौके पर जमा हुई भीड़ ने बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद भीड़ ने धक्का देकर खाली बस को नाले से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्यावर रोड चौराहे पर खुले नाले के कारण कई हादसे हो चुके है। इस संबंध में पालिका प्रशासन समेत अन्य विभागों को भी जानकारी दी जा चुकी है। लेकिन किसी तरह की सार्थक कार्रवाई नहीं हुई।