केकड़ी, 9 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय चरण के तहत बुधवार को अजमेर संभाग के पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा अभियान की समीक्षा की। इस मौके पर 37 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए। जिसमें 15 पट्टे कृषि भूमि नियमन के एवं 22 पट्टे राजकीय भूमि नियमन के शामिल है। इनके अलावा 28 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, अभियान प्रभारी राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा, कनिष्ठ सहायक मंजूलता व शशिकांत दाधीच आदि मौजूद रहे।
लाभार्थियों को बांटे पट्टे, अभियान की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
