Wednesday, April 30, 2025
Homeविधिक सेवाबार चुनाव: नामांकन प्रक्रिया के तहत पहले दिन जमा हुए पन्द्रह आवेदन,...

बार चुनाव: नामांकन प्रक्रिया के तहत पहले दिन जमा हुए पन्द्रह आवेदन, मंगलवार को भी जमा होंगे आवेदन

केकड़ी, 04 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिए आगामी 8 दिसम्बर 2023 को होने वाले चुनावों की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को प्रारम्भ हो गई। नामांकन दाखिले के प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 15 वकीलों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नवल किशोर पारीक व पवन सिंह भाटी ने बताया कि अध्यक्ष के लिए कमलेश कासोटिया व मुकेश गुर्जर, उपाध्यक्ष के लिए कमलेश कासोटिया, द्वारका प्रसाद पंचोली व मुरलीधर शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है।
केकड़ी: बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया के तहत आवेदन जमा कराते अभ्यर्थी।

इन्होंने भी दाखिल किया नामांकन इसी प्रकार महासचिव के लिए लेन्सी झंवर व द्वारका प्रसाद पंचोली, पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए गजेन्द्र कुमार पाराशर, कोषाध्यक्ष के लिए पवन राठी, सांस्कृतिक सचिव के लिए सानिया सेन, वित्त सचिव के लिए गजेन्द्र कुमार पाराशर व पवन राठी एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए गजेन्द्र कुमार पाराशर, पवन प्रजापति व मुकेश कुमार धवलपुरिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस बार के चुनावों में वन बार वन वोट का नियम लागू होगा। इन चुनावों में कुल 157 वकील मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को अपरान्ह 2 बजे तक आवेदन होंगे। तीन बजे तक जांच होगी, सायं 5 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदान (आवश्यक होने पर) 8 दिसम्बर 2023 को सुबह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद सायं 4 बजे से मतगणना शुरु होगी। मतगणना समाप्त होने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES