Site icon Aditya News Network – Kekri News

मार्बल व्यवसायी के यहां तीसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की कार्रवाई, नए खुलासे होने की उम्मीद

केकड़ी में मार्बल व्यवसायी के घर के बाहर खड़ी आयकर विभाग की गाड़ियां।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अघोषित आय के मामले में आयकर विभाग की ओर से केकड़ी में प्रतिष्ठित मार्बल व्यवसायी के यहां गुरुवार को अलसुबह शुरु की गई कार्रवाई लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। विभिन्न स्थानों से आए आयकर विभाग की टीम के सदस्य व्यवसायी के अजमेर रोड स्थित आवास में कागजातों की जांच—पड़ताल में जुटे हुए है। व्यवसायी से बेनामी सम्पति की जानकारी जुटाई जा रही है। विभाग की टीम जेवरात, जमीन, व्यवसाय आदि में किए गए निवेश का आंकलन कर रही है। सूत्रों के अनुसार व्यवसायी के बैंक लॉकर भी खंगाले गए है। व्यवसायी के यहां कितनी अघोषित संपत्ति का पता चला है। इसके बारे में फिलहाल विभाग की ओर से किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन कार्रवाई पूरी होने के बाद नए खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

अघोषित आय के मामले में आयकर विभाग ने शुरु की मार्बल व्यवसायी के यहां कार्रवाई https://adityanewsnetwork.com/अघोषित-आय-के-मामले-में-आयक/

आयकर विभाग: मार्बल व्यवसायी के यहां दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई https://adityanewsnetwork.com/आयकर-विभाग-मार्बल-व्यवसा/

Exit mobile version