Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षाशिशु की पहली शिक्षक मां, बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता की...

शिशु की पहली शिक्षक मां, बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका महत्वपूर्ण

केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय की शिशु वाटिका में शनिवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या विनीता जोशी ने बताया कि सम्मेलन में क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद थे। डॉ. रश्मि अग्रवाल व चन्द्रकान्ता कासोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। प्रस्तावना शिशु वाटिका प्रभारी ललिता चौधरी ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिशु की पहली शिक्षक माता होती है। माता बच्चे को चाहे जैसा बना सकती है। बालक के सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदीचंद वैष्णव ने आभार जताया। इस मौके पर प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या माया ओझा समेत अनेक जने मौजूद रहे। संचालन सुमन सेन ने किया।

RELATED ARTICLES