केकड़ी, 21 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुरानी केकड़ी निवासी सीता देवी मूंदड़ा पत्नी स्वर्गीय अमरचंद मूंदड़ा का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। सीतादेवी के निधन की सूचना मिलने पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री व वरिष्ठ सदस्य रामगोपाल सैनी ने परिषद सदस्य एवं मृतका के देवर श्याम सुन्दर मून्दड़ा से नेत्रदान का आग्रह किया। उनका कहना रहा कि मरणोपरांत नेत्रदान करने चाहिए, ताकि मरकर भी उनकी आंखे दुनियां देख सके। परिजनों की स्वीकृति के बाद भाविप के अध्यक्ष महेश मंत्री ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की आई बैंक सोसायटी में सम्पर्क किया।
रात को ही पहुंची टीम सूचना मिलने पर आई बैंक सोसायटी के डॉ. कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ रात को ही अजमेर से केकड़ी पहुंचे। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों की टीम ने सीतादेवी की आंखों का कार्निया प्राप्त कर लिया। इस मौके पर भाविप के संरक्षक रामनरेश विजय, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, कैलाश चंद जैन व विमल कोठारी एवं मून्दड़ा परिवार के चांदमल मून्दड़ा, नौरतमल मून्दड़ा, ओमप्रकाश मून्दड़ा, श्याम सुंदर मून्दड़ा, नागरमल मून्दड़ा, लादू मून्दड़ा, मुकेश मून्दड़ा, पौत्र राघव मून्दड़ा व पुत्रवधु आरती मून्दड़ा सहित कई जने मौजूद रहे।
