केकड़ी, 10 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने चमत्कारी लाल कछुए से धन दोगुना करने का लालच देकर किसान से ढाई लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों विशेष टीमों का गठन कर वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही है।

यह है मामला सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह ने बताया कि गत 29 जुलाई 2022 को सदापुर थाना सरवाड़ जिला केकड़ी निवासी हरिराम गुर्जर पुत्र रामकरण गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे व मेरे भाई कानाराम के घर पर मोग्या की ढाणी शंभूनगर देवगांव थाना केकड़ी शहर निवासी बैनाथ उर्फ बैजनाथ मोग्या, शंकर मोग्या, प्रधान मोग्या व रामकिशन मोग्या आए व चमत्कारी लाल कछुए से धन दोगुना करने का लालच दिया। विश्वास में लेकर आरोपियों ने उनसे ढाई लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा पुलिस ने आसूचना संकलित कर जिला स्पेशल टीम के सहयोग से पिछले दो साल से फरार चल रहे मोग्या की ढाणी शंभूनगर देवगांव थाना केकड़ी शहर जिला केकड़ी निवासी शंकरलाल मोग्या पुत्र रामप्रसाद मोग्या को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह, हैड कांस्टेबल नारायण राम व कांस्टेबल जितेन्द्र एवं जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल केदार व सागर शामिल है।