Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने तोड़ा मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क, खरीददार को किया...

पुलिस ने तोड़ा मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क, खरीददार को किया गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी

केकड़ी, 01 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी शंकरराम कड़वा ने बताया कि टोडारायसिंह थाना पुलिस ने गत 28 मई को नाकाबंदी के दौरान लक्जरी कार में डोडा चूरा की तस्करी करते हुए नेतीयास थाना पीलवा जिला डीडवाना कुचामन निवासी रामस्वरूप खींचड़ पुत्र रामनारायण खींचड़ जाति जाट उम्र 33 वर्ष एवं रोजास थाना पीलवा जिला डीडवाना कुचामन निवासी राजूसिंह पुत्र आसुदान जाति चारण उम्र 33 वर्ष निवासी को गिरफ्तार कर 117 किलो डोडा चूरा बरामद किया था। उक्त प्रकरण की जांच मोर थानाधिकारी शंकरराम कड़वा के जिम्मे की गई थी।

आरोपी से पूछताछ जारी पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद करने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने जितेन्द्र सिंह पुत्र मांगीलाल जाति दरोगा उम्र 26 वर्ष निवासी रोजास थाना पीलवा जिला डीडवाना कुचामन के बारे में बताया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। ​पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने में मोर थाना प्रभारी शंकरराम कड़वा, कांस्टेबल प्रवीण, विवेक व विकास ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़िए…

पुलिस की नाकाबंदी देख घुमाई कार, घेर कर दबोचा, दो तस्कर गिरफ्तार, तलाशी में मिला नशे का भंडार

RELATED ARTICLES