केकड़ी, 01 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों की सुविधा के लिए 10 भामाशाहों ने 10 जम्बो कूलर भेंट किए है। इस मौके पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने जम्बो कूलर भेंट करने वाले सभी भामाशाहों का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। शुरुआत में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ एवं उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड ने भामाशाहों का स्वागत किया। गौरतलब है कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए अस्पताल में भर्ती रोगियों की सुविधा के लिए कूलर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भामाशाहों को प्रेरित करने पर 10 भामाशाहों ने आगे आकर कूलर भेंट करने की सहमति दी।
इन भामाशाहों ने भेंट किए कूलर राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों की सुविधा के लिए संत कीमतराम महाराज अहमदाबाद, रामद्वारा महिला मण्डल केकड़ी, ललिता देवी पत्नी रामनरेश विजय केकड़ी, स्वर्गीय भूरी देवी व स्वर्गीय नन्दलाल माली की पुण्य स्मृति में रामगोपाल सैनी केकड़ी, स्वर्गीय गौरी देवी व स्वर्गीय रामकरण माली की पुण्य स्मृति में बद्रीलाल माली केकड़ी, स्वर्गीय बजरंग लाल सिंगोदिया की पुण्य स्मृति में सिंगोदिया ट्रेडर्स केकड़ी, स्वर्गीय कमला देवी सोनी की पुण्य स्मृति में चन्द्रप्रकाश सोनी केकड़ी, सेवानिवृत्ति पर नाथूलाल शर्मा भरांई, स्वर्गीय गीता देवी मंगलूंडिया की पुण्य स्मृति में नौरतमल मंगलूंडिया परिवार केकड़ी एवं प्रेरक रामगोपाल सैनी की प्रेरणा से गुप्त दानदाता ने एक—एक जम्बो कूलर भेंट किया है।
ये रहे मौजूद इस मौके पर समाजसेवी गोपीचंद चौधरी, मोदी टेन्ट हाउस के निरंजन तोषनीवाल, बंशीलाल जांगिड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, रामगोपाल करोड़ीवाल, रामद्वारा महिला मंडल की सविता तोषनीवाल, वंदना विजय, निर्मला सोमानी, मैना वैष्णव, आशा सैनी, सूरज बाई, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, संजय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक व चिकित्सालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। आभार राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने जताया।